'तारे जमीन पर' में लीड एक्टर होते अक्षय खन्ना, आमिर ने ऐसे छीनी थी फिल्म
AajTak
आमिर खान का अबतक का फाइनेस्ट काम फिल्म 'तारे जमीन पर' में देखा गया है. ऐसा हम नहीं, बल्कि एक्टर का कहना है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आमिर से पहले अक्षय खन्ना को फिल्म में निकुम्भ सर का रोल ऑफर होने वाला था. अक्षय खन्ना ने इससे जुड़ा पूरा किस्सा सुनाया है.
बॉलीवुड के मिस्टर पर्फैक्शनिस्ट आमिर खान ने बतौर डायरेक्टर फिल्म 'तारे जमीन पर' से डेब्यू किया था. फिल्म रिलीज हुई थी साल 2007 में. इंडिया से ऑस्कर्स में ऑफिशियली जाने वाली यह पहली फिल्म बनी थी. फिल्म ऐसी थी, जिसे देखकर हर किसी की आंखों में आंसू आ गए थे. जिस तरह से फिल्ममेकर अमोल गुप्ते ने इसमें रियलिटी के साथ अपनापन डाला था, हर किसी के दिल को यह छू गया था. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अमोल गुप्ते के दिमाग में आमिर खान नहीं, बल्कि अक्षय खन्ना इस फिल्म के लीड रोल के लिए थे. वह अक्षय को आर्ट टीचर राम शंकर निकुम्भ का रोल ऑफर करना चाहते थे.
अक्षय से छीना आमिर ने प्रोजेक्ट हाल ही में एक इंटरव्यू में अक्षय खन्ना ने इसके बारे में जानकारी देते हुए बताया. अमोल गुप्ते, अक्षय खन्ना को जानते नहीं थे. ऐसे में आमिर खान से उन्होंने उनका परिचय अक्षय खन्ना को देने के लिए कहा था. आमिर ने अमोल से कहा कि फिल्म का नरेशन पहले उन्हें दिया जाए, जिससे वह अक्षय को कुछ बता सकें. लेकिन आमिर तो आमिर हैं. आमिर ने यह भी कहा था कि अगर मुझे फिल्म का नरेशन पसंद आया तो अक्षय को मैं ही बता दूंगा. आखिर में जब अमोल ने उन्हें स्क्रिप्ट बताई तो आमिर को रोल इतना पसंद आया कि वह खुद इसके लिए अमोल को मनाने लगे. और देखिए, आमिर ने ही फिल्म भी की.
एक्टर ने बताया पूरा किस्सा आमिर खान ने जिस तरह से अक्षय खन्ना से फिल्म छीनी, यह बात एक्टर को कुछ पसंद नहीं आई. जब भी दोनों मिलते हैं तो आमिर और अक्षय इसके बारे में बात करते हैं. अक्षय केवल एक जवाब देते हैं, 'कोई बात नहीं, नो प्रॉब्लम'. हालांकि, दूसरी ओर अक्षय यह भी कहते हैं कि जिस तरह से आमिर खान ने उस रोल को किया, शायद वह नहीं कर पाते. आमिर उस रोल में शानदार नजर आए थे. तो कहीं न कहीं ठीक भी है, आमिर के हाथ यह फिल्म लगी. उन्होंने इसे काफी बेहतर तरीके से किया भी.
कुछ महीने पहले आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' आई थी. इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि अबतक की फाइनेस्ट परफॉर्मेंसेस में से एक निकुम्भ सर की रही है. एक प्रमोशनल वीडियो में उन्होंने कहा था कि मुझे मेरा बहुत कम काम पसंद आता है. जो पसंद आया है, वह तारे जमीन पर में निकुम्भ का किरदार रहा है. मैं उस किरदार में बहुत कम खामियां देखता हूं. 'लाल सिंह चड्ढा' सिनेमाघरों में कुछ खास परफॉर्म नहीं कर पाई. कुछ दिनों पहले इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया है. वहीं, अक्षय खन्ना जल्द ही फिल्म 'दृश्यम 2' में पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नजर आने वाले हैं.
साहित्य के महाकुंभ 'साहित्य आजतक 2024' के दूसरे दिन मंच पर मौजूदगी रही मशहूर गायक जुस्त की. जहां उन्होंने 'मेरे घर आया एक चोर' सत्र में 'कल रात आया मेरे घर एक चोर...' जैसे हिट गानों की प्रस्तुति दी और की ढेर सारी बातें. बता दें कि ये 'साहित्य आजतक' का सातवां संस्करण है. और दिल्ली के ध्यान चंद स्टेडियम में आयोजित है.