'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के बाबूजी नहीं करना चाहते नए शोज, बोले- डर लगता है
AajTak
12 साल से इस शो ने अपनी जगह टीआरपी लिस्ट में बनाई हुई है. हालांकि, इनमें से कई किरदार ऐसे हैं कि वह कोई दूसरा शो करने का सोचते ही नहीं है. उनका मानना है कि वह जो इस समय कर रहे हैं, उसी में खुश हैं. इन्हीं में से एक चंपकलाल गढ़ा का किरदार निभाने वाले अमित भट्ट भी हैं.
टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर है. इसमें मौजूद हर किरदार ने अपनी फैन फॉलोइंग बनाई हुई है. आधे घंटे के लिए टीवी पर आने वाला यह शो सभी को गुदगुदाता है. पिछले कई सालों से इसमें जेठालाल (दिलीप जोशी) और चंपकलाल गढ़ा (अमित भट्टा) समेत कई किरदार फैन्स के बीच काफी मशहूर हुए हैं. 12 साल से इस शो ने अपनी जगह टीआरपी लिस्ट में बनाई हुई है. हालांकि, इनमें से कई किरदार ऐसे हैं कि वह कोई दूसरा शो करने का सोचते ही नहीं है. उनका मानना है कि वह जो इस समय कर रहे हैं, उसी में खुश हैं. कुछ भी और करने का वह सपना देखते भी नहीं हैं. इन्हीं में से एक चंपकलाल गढ़ा का किरदार निभाने वाले अमित भट्ट भी हैं. अमित भट्ट नहीं करना चाहते नए शोज एक इंटरव्यू में अमित भट्ट ने अपने किरदार को लेकर कहा कि मुझे डर लगता है कोई और किरदार निभाते हुए. लोगों के दिमाग में जो मेरे किरदार की छवी बनी है उसे मैं खराब नहीं करना चाहता. हो सकता है मेरे दूसरे किरदार लोग पसंद न करें.More Related News
साहित्य के महाकुंभ 'साहित्य आजतक 2024' के दूसरे दिन मंच पर मौजूदगी रही मशहूर गायक जुस्त की. जहां उन्होंने 'मेरे घर आया एक चोर' सत्र में 'कल रात आया मेरे घर एक चोर...' जैसे हिट गानों की प्रस्तुति दी और की ढेर सारी बातें. बता दें कि ये 'साहित्य आजतक' का सातवां संस्करण है. और दिल्ली के ध्यान चंद स्टेडियम में आयोजित है.