ताइवान: भारत से तनाव का फ़ायदा उठा सकता है चीन
BBC
हाल के दिनों में ताइवान की खाड़ी में चीनी सैन्य गतिविधियां बढ़ी हैं और पिछले कुछ वर्षों में भारत के साथ सीमा पर तनाव भी बढ़ा है.
हाल के दिनों में ताइवान की खाड़ी में चीनी सैन्य गतिविधियां बढ़ी हैं और पिछले कुछ वर्षों में भारत के साथ सीमा पर तनाव भी बढ़ा है.
इन दोनों घटनाओं के बाद ये अटकलें लगाई जा रही हैं कि चीन ताइवान पर अपने दावों को मज़बूत करने के लिए भारत के साथ अपने टकराव का फ़ायदा उठा सकता है.
इस महीने शुरुआत में, पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) ने ताइवान के करीब युद्ध अभ्यास किया. चीन ताइवान को अपना ही 'विद्रोही प्रांत' मानता है.
इस सैन्य अभ्यास को ताइवान में अमेरिकी सांसदों की यात्रा के जवाब के तौर पर देखा गया. पीएलए ने अक्टूबर में ताइवान के वायु रक्षा क्षेत्र में रिकॉर्ड 200 लड़ाकू विमान भेजे थे. उधर भारत के साथ सरहद के करीब, चीनी सैनिक ऊंचाई वाले हिमालयी क्षेत्रों में युद्ध के लिए विशेष हथियारों और उपकरणों के साथ प्रशिक्षण ले रहे हैं.
रिपोर्टः रुपशा मुखर्जी