तमिलनाडु में 31 जुलाई तक बढ़ा लॉकडाउन, पहले के मुकाबले दी गई ज्यादा रियायतें
ABP News
तमिलनाडु सरकार ने राज्य में बनी कोरोना से स्थिति को देखते हुए लगे लॉकडाउन को 31 जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया है. वहीं, लोगों को लॉकडाउन में ज्यादा रियायतें दी गई हैं.
चेन्नई: तमिलनाडु सरकार ने कोरोना मामलों को देखते हुए राज्य में लगे लॉकडाउन को 31 जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया है. वहीं, इस बढ़ाए गए लॉकडाउन में लोगों को ज्यादा रियायतें दी गई हैं. सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के मुताबिक, स्कूल-कॉलेज 31 जुलाई तक बंद रहेंगे. ITI और टाइप राइटिंग स्कूलों में 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोला जा सकेगा. वहीं, स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया के लिए शिक्षकों को भी अनुमति दी गई है. बता दें, पिछली घोषणा में राज्य में 19 जुलाई तक लॉकडाउन लगाने की बात की गई थी वहीं, संक्रमण मामलों को देखते हुए इसे 31 जुलाई तक बढ़ाने का फैसला लिया गया है. सरकार द्वारा जारी नई गाइडलाइन के मुताबिक, शादी समारोह में 50 लोगों के शामिल होने की अनुमति दी गई है. वहीं, अंतिम संस्कार में 20 लोग शामिल हो सकते हैं.More Related News