ढाई साल बाद इन 2 राशि वालों को शनि ढैय्या से मिलने जा रही है मुक्ति, जानिए डेट
ABP News
शनि ढैय्या 2022: मिथुन और तुला वालों पर शनि ढैय्या चल रही है तो मकर, धनु और कुंभ वालों पर शनि साढ़े साती. जानिए मिथुन और तुला वालों को कब मिलेगी शनि ढैय्या से मुक्ति.
Shani Dhaiya 2022: शनि की एक साथ 5 राशियों पर नजर रहती है जिनमें से दो राशि वालों पर शनि ढैय्या रहती है तो 3 पर शनि साढ़े साती. शनि ग्रह को एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करने में करीब ढाई साल का समय लग जाता है. इस तरह से इस ग्रह को अपना एक बार का राशि चक्र पूरा करने में करीब 30 सालों का समय लग जाता है. वर्तमान में शनि ग्रह मकर राशि में गोचर कर रहा है. फिलहाल मिथुन और तुला वालों पर शनि ढैय्या चल रही है तो मकर, धनु और कुंभ वालों पर शनि साढ़े साती. जानिए मिथुन और तुला वालों को कब मिलेगी शनि ढैय्या से मुक्ति.
शनि का राशि परिवर्तन 29 अप्रैल 2022 को होगा. इस दौरान शनि मकर राशि से कुंभ में प्रवेश करेंगे. कुंभ राशि में शनि के प्रवेश करते ही मिथुन और तुला वालों को शनि ढैय्या से मुक्ति मिल जाएगी. लेकिन शनि के वक्री अवस्था में मकर राशि में दोबारा से गोचर करने के कारण ये दोनों राशियां एक बार फिर से शनि ढैय्या की चपेट में आ जाएंगी. शनि 12 जुलाई से लेकर 17 जनवरी 2023 तक मकर राशि में फिर से गोचर करेंगे. इस तरह से देखा जाए तो मिथुन और तुला जातकों को शनि ढैय्या से पूर्ण रूप से मुक्ति 17 जनवरी 2023 में मिलेगी.