डोनाल्ड ट्रंप बोले, साल 2024 तक पूरी तरह ढह जाएगा अमेरिका
AajTak
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति जो बाइडेन पर हमला बोलते हुए कहा है कि अमेरिका में अगले राष्ट्रपति चुनाव होने से पहले तक ये देश खत्म हो जाएगा. उन्होंने कहा कि हमारा देश पिछले 8 महीनों में धरातल में चला गया है और अमेरिका के ऐसे हालातों की किसी ने कल्पना भी नहीं की थी.
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति जो बाइडेन पर हमला बोलते हुए कहा है कि अमेरिका में अगले राष्ट्रपति चुनाव होने से पहले तक ये देश खत्म हो जाएगा. उन्होंने कहा कि हमारा देश पिछले 8 महीनों में धरातल में चला गया है और अमेरिका के ऐसे हालात की किसी ने कल्पना भी नहीं की थी. (डोनाल्ड ट्रंप/getty images)
ट्रंप ने अपने पूर्व सेक्रेटी शॉन स्पाइसर के शो स्पाइसर न्यूजमैक्स में बातचीत करते हुए कहा कि मैं तुम्हें बताना चाहता हूं कि अगले तीन सालों में हमारा देश खत्म हो जाएगा. साल 2022 और साल 2024 में जो चुनाव होंगे, उस दौरान हमारा देश हाशिये पर होगा. मैं ये भी कहना चाहता हूं कि साल 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में मेरे खिलाफ धांधली हुई थी. (डोनाल्ड ट्रंप/getty images)
इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने गुरुवार को युद्ध और मानवता के खिलाफ अपराधों को लेकर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और पूर्व रक्षा मंत्री योव गैलेंट के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया. आईसीसी ने नेतन्याहू और गैलेंट पर मानवता के खिलाफ अपराधों का आरोप लगाया, जिसमें हत्या, उत्पीड़न और अमानवीय कृत्यों की बात कही गई.