डॉक्टरों ने खोजा नया तरीका, 100 गुना तक सस्ता हो सकता है Black Fungus का Treatment
Zee News
ब्लैक फंगस बीमारी जानलेवा भी है और बेहद खर्चीली भी है. इसके एक दिन के ट्रीटमेंट में करीब 35 हजार रुपये का खर्च आता है. नए तरीके से यह खर्च 350 रुपये हो सकता है.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस के साथ-साथ ब्लैक फंगस (Black Fungus) का भी जमकर कहर झेलने वाले देश के लिए राहत की खबर आई है. एक ओर जहां देश में संक्रमण के मामलों की संख्या में खासी कमी आई है, वहीं डॉक्टरों ने ब्लैक फंगस के इलाज का खर्च 100 गुना तक कम करने में सफलता हासिल कर ली है. कोरोना और ब्लैक फंगस की दोहरी मार के चलते कई मरीजों के आर्थिक हालात बहुत खराब हो गए हैं. ऐसे में इलाज के खर्च (Treatment Cost) में कमी होना मरीजों को बहुत राहत देगा. ब्लैक फंगस के इलाज का अब तक का एक दिन का खर्च करीब 35 हजार रुपये होता है. दरअसल, इसके मरीज को एंटी फंगल इंजेक्शन देने होते हैं, जो बहुत महंगे होते हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक अब सर्जन्स ने म्यूकोर मायकोसिस (Mucormycosis) के पेशेंट के इलाज का कुछ ऐसा तरीका निकाला है, जिससे इसका खर्च 100 गुना तक सस्ता हो सकता है. यानी कि अब एक दिन के इलाज का खर्च 35,000 रुपये से घटकर 350 रुपये तक आ सकता है.More Related News