डांस दीवाने 3 में अपना टैलेंट दिखाने पहुंचा मजदूर, दुखभरी कहानी सुन इमोशनल हुईं माधुरी
AajTak
प्रोमो में देखा जा सकता है कि शो के होस्ट राघव जुयाल उदय को स्टेज पर लाते हैं. इसके बाद उदय कहता है- 'मैं आदिवासी हूं और मजदूरी का काम करता हूं. हमारी बस्ती वाले लोगों को सपने देखने का हक ही नहीं है'. इतना कहते कहते वो रो पड़ता है.
टीवी का पॉपुलर डांस रियलिटी शो डांस दीवाने 3 जल्द ही नए चेहरों के साथ शुरू होने वाला है. शो में देश के कोने कोने से डांस के टैलेंट्स अपना जौहर दिखाने के लिए तैयार हैं. अब तक शो के कई प्रोमोज रिलीज किए जा चुके हैं जिनमें शो के कंटेस्टेंट्स का शानदार डांस देखा जा सकता है. अब शो का एक और प्रोमो सामने आया है जिसमें गांव के एक माहिर कलाकार उदय कठिन परिस्थितियों को चुनौती देते हुए डांस के इस मंच तक पहुंचा है. प्रोमो में देखा जा सकता है कि शो के होस्ट राघव जुयाल, उदय को स्टेज पर लाते हैं. इसके बाद उदय कहता है- 'मैं आदिवासी हूं और मजदूरी का काम करता हूं. हमारी बस्ती वाले लोगों को सपने देखने का हक ही नहीं है'. इतना कहते कहते वो रो पड़ता है. जज पैनल में शामिल शो के जज धर्मेश येलान्डे उनकी हौसलाफजाई करते हैं और कहते हैं- ये जो चकाचौंध है ना उसे छोड़, अपने हिसाब से अच्छे से डांस करें.More Related News