ट्रोल्स के निशाने पर रहती हैं 'संध्या बिंदणी', नहीं पड़ता फर्क, बोलीं- कुछ अच्छा...
AajTak
दीपिका, सीरियल 'मंगल लक्ष्मी' में नजर आ रही हैं. हाल ही में दीपिका ने इंटरव्यू में बताया कि जब लोग उन्हें डांस के लिए ट्रोल करते हैं तो उन्हें कैसा लगता है. किस तरह वो ट्रोलिंग से डील करती हैं.
छोटे पर्दे का बड़ा नाम. एक्ट्रेस दीपिका सिंह ने घर-घर में अपनी पहचान बनाई. 'दीया और बाती हम' में दीपिका ने संध्या बिंदणी का किरदार अदा किया, जिसके बाद इन्हें इसी नाम से जाना-पहचाना गया. दीपिका, सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. अक्सर ही अपने डांस रील्स फैन्स के साथ शेयर करती नजर आती हैं. हालांकि, कई लोग दीपिका को उनके डांस वीडियो के लिए ट्रोल भी करते हैं. क्रिटिसाइज कर उन्हें खरी-खोटी सुनाते हैं.
क्या कर रही हैं दीपिका? आजकल दीपिका, सीरियल 'मंगल लक्ष्मी' में नजर आ रही हैं. हाल ही में दीपिका ने इंटरव्यू में बताया कि जब लोग उन्हें डांस के लिए ट्रोल करते हैं तो उन्हें कैसा लगता है. किस तरह वो ट्रोलिंग से डील करती हैं. दीपिका ने IANS संग बातचीत में कहा- मुझे फर्क नहीं पड़ता. मैं इन चीजों को बहुत ही ग्रेसफुली अपनाती हूं. मेरे आसपास काफी अच्छे लोग हैं जो मेरे साथ हमेशा रहते हैं.
"मेरे पेरेंट्स, पति, मेरे ओडिसी डांसर टीचर. इन सभी लोगों के साथ रहकर मैंने सीखा है कि किस तरह चीजों को ग्रेसफुली अपनाना है. लाइफ और उसमें आने वाली स्थितियों से कैसे डील करना है. क्योंकि आप इन चीजों से कहीं भाग नहीं सकते हो. आप अगर जीवन में सक्सेसफुल हुए हो तो आपको ट्रोलिंग भी झेलनी पड़ेगी. मैं पिछले 10 सालों से ओडिसी डांस सीख रही हूं. और इसमें हमें काफी सारे फॉर्म्स सिखाए जाते हैं."
ट्रोल्स को दीपिका ने दिया जवाब "हर कोई आपको नहीं अपनाता है. कुछ लोग मुझे पसंद करेंगे, कुछ मेरी खिल्ली उड़ाएंगे. मैं जानती हूं कि मैं क्या कर रही हूं. मेरी स्थिति क्या है. मैं खुद को देखती हूं. न कि उन लोगों को देखती हूं जो मुझे किस तरह देख रहे हैं. मैं अपने लिए काम करती हूं. फिर चाहे वो मेरे इंस्टाग्राम पेज के लिए मैं करूं या फिर एक्टिंग के लिए करूं.मेरी जिंदगी है, भगवान ने मुझे चुना है ये जॉब के लिए. मैं भगवान को चीजों का जवाब दूंगी, ना कि किसी और को. इसलिए मुझे लेकर जितनी भी ट्रोलिंग या क्रिटिसिज्म आप देखते हो, मुझे फर्क नहीं पड़ता. मैं जानती हूं, मैं क्या हूं."
"जब मुझे लोग बेवजह ट्रोल करते हैं तो मैं जानती हूं कि मैं कुछ अच्छा कर रही हूं, तभी लोग मेरे पीछे पड़े हुए हैं. लोग मुझे नीचा गिराने की कोशिश में लगे हुए हैं. मैं ऐसे में और पावर के साथ वापस आती हूं और बेहतर काम करती हूं. मैं खुद को भाग्यशाली मानती हूं कि मेरे पीछे क्रिटीक्स पड़े रहते हैं."