ट्रेन से करते हैं सफर, Google Maps से ऐसे चेक कीजिये लाइव स्टेटस, आसान है ट्रिक
ABP News
यूजर्स के सफर को आसान बनाने के लिए Goole Maps में लाइव ट्रेन स्टेटस का फीचर है. इस फीचर के जरिए आप ट्रेन के आने का समय, शेड्यूल, देरी का स्टेटस और इसी तरह की दूसरी जानकारी ऐप पर पा सकते हैं.
गूगल मैप्स ने हाल ही में कई नए फीचर्स जोड़े हैं, जिसमें टोल टैक्स की कीमत बताना भी शामिल है. यूजर्स के सफर को आसान बनाने के लिए इसमें पहले से बहुत सारे फीचर्स मिलते थे. इन्हीं में से एक फीचर लाइव ट्रेन स्टेटस का है. इस फीचर के जरिए आप ट्रेन के आने का समय, शेड्यूल, देरी का स्टेटस और इसी तरह की दूसरी जानकारी ऐप पर पा सकते हैं.
जहां इस तरह की सुविधा वाले कई थर्ड पार्टी-ऐप्स भी आते हैं. यह फीचर ऐसे Android यूजर्स के लिए बढ़िया रहेगा जो कम स्टोरेज वाले फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं. आपको बता दें कि इस फीचर के लिए गूगल ने Where is My Train ऐप के साथ साझेदारी की हुई है. यहां हम आपको गूगल मैप्स के जरिए ट्रेन का लाइव स्टेटस चेक करने का तरीका बताने जा रहे हैं.