टोयोटा RAV4 भारत में टैस्टिंग के समय दिखी, बिना स्टिकर्स के नज़र आई SUV
NDTV India
हमारा अनुमान यह है कि टोयोटा RAV4 को भारतीय बाज़ार में अंतरिम रूप से कम्प्लीटली बिल्ट यूनिट या कहें तो सीबीयू के तौर पर लॉन्च किया जाएगा.
टोयोटा RAV4 भारतीय सड़कों पर परीक्षण के समय देखी गई है, वो भी बिना किसी स्टिकर के साथ और यह ताज़ा जनरेशन मॉडल है जो 2018 न्यूयॉर्क ऑटो शो में शोकेस किया गया था. जापान की कार निर्माता नई RAV4 को भारत में इस साल बाद में र्कहीं लॉन्च करेगी ऐसा अनुमान है और यह पूरी तरह आयातित कार होगी ऐसी संभावना है. हमारा अनुमान यह है कि टोयोटा RAV4 को भारतीय बाज़ार में अंतरिम रूप से कम्प्लीटली बिल्ट यूनिट या कहें तो सीबीयू के तौर पर लॉन्च किया जाएगा और बाज़ार की प्रतिक्रिया को देखते हुए इसका उत्पादन भारत में भी शुरू किया जा सकता है.More Related News