टेस्ट किट के मुकाबले इंसानों में कोविड-19 का पता लगाने में कुत्ते बेहतर, रिसर्च में खुलासा
ABP News
फ्रांस में किए गए ट्रायल से खुलासा हुआ कि कुत्ते 97 फीसद सटीकता के साथ कोरोना वायरस की मौजूदगी को खोज सकने में सक्षम हैं. उम्मीद की जा रही है कि उपयोगिता को देखते हुए उनको एयरपोर्ट, स्टेशन म्यूजिक कंसर्ट समेत भीड़भाड़ वाली जगहों पर व्यापक तैनाती की जा सकेगी.
टेस्ट किट के मुकाबले कुत्ते इंसानों में कोरोना वायरस को ढूंढ निकालने में बेहतर हैं. फ्रांस में किए गए परीक्षण से पता चला कि 97 फीसद सटीकता के साथ कुत्ते कोरोना वायरस की मौजूदगी को खोजने में सक्षम हैं. रिसर्च के मुताबिक, निगेटिव सैंपल की भी पहचान करने में कुत्ते 91 फीसद सही थे. कुत्ते टेस्ट किट के मुकाबले कोरोना का पता लगाने में बेहतरMore Related News