टेरर और अंडरवर्ल्ड पर बड़ा खुलासा, ISI के कर्नल रैंक के अफसर ने तैयार किया नया मॉड्यूल
Zee News
New Terror Module: टेरर और अंडरवर्ल्ड का नया मॉड्यूल खड़ा करने की जिम्मेदारी पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) के कर्नल रैंक के अफसर को दी गई थी, जिसने ओसामा का पिता उसैदुर रहमान को चुना था.
नई दिल्ली: टेरर और अंडरवर्ल्ड का नया मॉड्यूल खड़ा करने की जिम्मेदारी पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) के कर्नल रैंक के अफसर को दी गई थी. कर्नल ने दिल्ली में गिरफ्तार ओसामा के पिता उसैदुर रहमान को टेरर मॉड्यूल (Terror Module) बनाने के लिए चुना था, जो इस समय दुबई में मौजूद है. अंडरवर्ल्ड का टास्क दाऊद के भाई अनीस को कर्नल गाजी ने दिया था. इस टीम का काम ट्रेंड आतंकियों को पैसा, हथियार और बारूद मुहैया करवाना था.
उसैदुर रहमान ने अपने बेटे को ही आतंकी ट्रेनिंग लेने के लिए पाकिस्तान भेजने का फैसला किया, लेकिन एक और लड़के की जरूरत थी. इसके लिए प्रयागराज में मौजूद ओसामा के चाचा हुमैदुर रहमान को टास्क दिया गया. फिर हुमैदुर रहमान ने जिशान को पकड़ा और फिर उसे तैयार कर ट्रेनिंग लेने के लिए पाकिस्तान भेजा.