टूलकिट केस: ट्विटर के बाद दिल्ली पुलिस का कांग्रेस नेताओं को नोटिस
The Quint
Toolkit Case: टूलकिट केस: ट्विटर के बाद दिल्ली पुलिस का कांग्रेस नेताओं को नोटिस, Delhi Police notice to Congress leaders after Twitter office search
बीजेपी के कथित 'कांग्रेसी टूलकिट' वाले मामले में एक के बाद एक कार्रवाई हो रही है. 24 मई को दिल्ली पुलिस के ट्विटर के दफ्तर पर पूछताछ के लिए पहुंचने के बाद अब 25 मई को 2 कांग्रेसी नेताओं को दिल्ली पुलिस ने नोटिस दिया है. ये वही कांग्रेसी नेता है जिन्होंने बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी ने माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर से कहा है कि वो टूलकिट मामले में जिन 11 केंद्रीय मंत्रियों ने ट्वीट किए है, उन सबके ट्वीट पर मैनिपुलेटेड मीडिया वाला टैग लगाएं.2 कांग्रेस नेताओं को दिल्ली पुलिस का नोटिसकांग्रेस नेता राजीव गौड़ा और रोहन गुप्ता दोनों ने मिलकर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ 'फर्जी टूलकिट' शेयर करने की शिकायत दर्ज कराई थी. अब दिल्ली पुलिस ने इन्हीं दो नेताओं को नोटिस जारी किया है और जांच में शामिल होकर अपना बयान दर्ज कराने के लिए कहा है. कांग्रेस नेता राजीव गौड़ा ने बताया कि- 'हमने दिल्ली पुलिस से कहा है कि हमारी शिकायत पर छत्तीसगढ़ पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और हम वहां मामले में सहयोग करेंगे.'दिल्ली पुलिस की जांच में संबित पात्रा का 18 मई वाला ट्वीट शामिल है, जिसे कई सारे बीजेपी नेताओं ने शेयर किया था. उस ट्वीट में कथित 'कांग्रेसी टूलकिट' का स्क्रीनशॉट था. कांग्रेस ने छत्तीसगढ़, राजस्थान में दर्ज कराई थी FIRकांग्रेस पार्टी ने अपने शासन वाले राज्यों छत्तीसगढ़ और राजस्थान में संबित पात्रा और दूसरे बीजेपी नेताओं के खिलाफ पुलिस शिकायत करके FIR दर्ज कराई. कांग्रेस का आरोप है कि ये कथित टूलकिट पूरी तरह से फेक है. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा को रायपुर पुलिस ने समन भेजा था लेकिन उन्हें राहत कार्य में व्यस्त होने के चलते जांच में शामिल होने से इनकार कर दिया. ट्विटर दफ्तर पहुंची थी दिल्ली पुलिस की टीमबीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा के टूलकिट ट्वीट वाले मामले में 24 मई को दिल्ली पुलिस की एक टीम ट्विटर के दफ्तर पहुंची. हालांकि पुलिस सूत्रों का कहना है कि टीम सिर्फ नोटिस देने ट्विटर के ऑफिस गई थी.बता दें कि बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा के टूलकिट वाले ट्वीट को ट्विटर ने मैन्युप्लेटेड बताया था. इस ट्वीट में पात्रा ने दावा किया था कि कांग्रेस ने मोद...More Related News