टी-20 विश्व कप से बाहर हो सकते हैं स्टीव स्मिथ, वजह है बेहद ही खास
NDTV India
Steve Smith ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज टेस्ट बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने ‘क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू’ से कहा है कि टेस्ट खेलना ही उनके लिए सबसे अहम है.
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज टेस्ट बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने ‘क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू' से कहा है कि टेस्ट खेलना ही उनके लिए सबसे अहम है. वो इंग्लैंड के खिलाफ हर हाल में एशेज सीरीज खेलना चाहते हैं और साथ ही वो सीरीज से पहले तक पूरी तरह से फिट होना चाहते हैं. इसके लिए वो टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) से भी बाहर रहने के लिए तैयार हैं. बता दें कि इस समय स्मिथ चोटिल हैं, उनके कोहनी में चोट हैं. यही कारण है कि उन्होंने अपना नाम टी20 विश्व कप से वापस ले लिया था. अपने बयान में स्मिथ ने कहा है कि ,‘‘मैं विश्व कप खेलना चाहता हूं लेकिन मेरी नजर में टेस्ट क्रिकेट सर्वोपरि है. मैं एशेज नहीं छोड़ना चाहता और उसमें अपनी सफलता को दोहराना चाहता हूं.' उन्होंने आगे यह भी कहा है कि इसके लिए यदि उन्हें टी-20 विश्व कप से बाहर भी रहना पड़े तो वो इसके लिए तैयार हैं.More Related News