टीवीएस महामारी से लड़ने के लिए करेगी ₹ 40 करोड़ का समर्थन
NDTV India
टीवीएस, सुंदरम क्लेटन समेत समूह की कंपनियों के साथ मिलकर देश भर में ऑक्सीजन कॉन्सन्ट्रेटर, पीपीई किट, दवाएं और चिकित्सा उपकरण बाटेंगी.
टीवीएस मोटर कंपनी ने सुंदरम क्लेटन समेत समूह की कंपनियों के साथ मिलकर COVID-19 महामारी से लड़ने के लिए रु 40 करोड़ खर्च करने का वादा किया है. कंपनी की कोशिश है कि इस कदम से महामारी के प्रसार को रोकने के लिए राष्ट्रव्यापी प्रयासों का समर्थन किया जा सके. टीवीएस ने एक बयान में कहा कि फंड का इस्तेमाल देश भर में ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर्स, पीपीई किट, दवाएं और चिकित्सा उपकरण उपलब्ध कराने के लिए किया जाएगा. टीवीएस मोटर कंपनी और सुंदरम क्लेटन लिमिटेड की सामाजिक शाखा श्रीनिवासन सर्विसेज ट्रस्ट (एसएसटी) द्वारा यह पहल की गई है.More Related News