टीवीएस ने होसुर प्लांट में 1 लाख बीएमडब्ल्यू 310 सीसी मोटरसाइकिल बनाने का आंकड़ा पार किया
NDTV India
टीवीएस मोटर कंपनी तामिल नाडू के होसुर में अपने प्लांट में बीएमडब्ल्यू जी 310 आर और बीएमडब्ल्यू जी 310 जीएस का निर्माण 2015 से कर रही है.
TVS मोटर कंपनी ने अपने तामिल नाडू प्लांट में बीएमडब्लू मोटर्राड की 310 सीसी सीरीज की 1 लाख मोटरसाइकिल बना ली हैं. टीवीएस के होसुर प्लांट से निकलने वाली यह बाइक बीएमडब्ल्यू जी 310 जीएस थी. प्लांट में 310 सीसी प्लेटफॉर्म पर बनी तीन मोटरसाइकिलों का निर्माण किया जाता है. इसमें बीएमडब्ल्यू जी 310 आर, बीएमडब्ल्यू जी 310 जीएस और टीवीएस अपाचे आरआर 310 शामिल हैं. टीवीएस मोटर कंपनी और बीएमडब्ल्यू मोटरराड ने 2013 में दुनियाभर के बाजारों के लिए 500 सीसी से छोटी मोटरसाइकिलें बनाने के लिए समझौता किया था, और उत्पादन 2015 में शुरू हुआ था.
More Related News