टीम इंडिया के सामने खड़ा हो सकता है नया संकट, राहुल द्रविड़ कोच बनने की रेस में शामिल नहीं
ABP News
कोच के तौर पर रवि शास्त्री का कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप के बाद खत्म हो रहा है. राहुल द्रविड़ ने ऐसा कदम उठाया है जिसके बाद वो कोच की रेस से बाहर होते दिख रहे हैं.
इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया के मुख्य कोच में बदलाव देखने को मिल सकता है. कोच के तौर पर रवि शास्त्री का कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप के बाद खत्म होने जा रहा है. ऐसी खबरें सामने आई हैं कि रवि शास्त्री दोबारा कोच पद के लिए अप्लाई नहीं करेंगे. लेकिन अब राहुल द्रविड़ भी टीम इंडिया के कोच के पद की रेस से बाहर होते दिख रहे हैं. रवि शास्त्री ने बीसीसीआई को संकेत दे दिए हैं कि वह टी20 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया के कोच पद से अलग होना चाहते हैं. ऐसा माना जा रहा था कि नेशनल क्रिकेट एकेडमी के चीफ राहुल द्रविड़ मुख्य कोच के तौर पर रवि शास्त्री को रिप्लेस करेंगे. इसके साथ ही नेशनल क्रिकेट एकेडमी के चीफ के लिए नई भर्ती निकलने की वजह से कोच के लिए द्रविड़ का नाम और ज्यादा चर्चा में आ गया था.More Related News