टाला जा सका था राजकोट गेमिंग जोन अग्निकांड, SIT की प्राथमिक रिपोर्ट में हुए बड़े खुलासे
AajTak
जून 2023 में राजकोट महानगर निगम के टाउन प्लानिंग विभाग ने इस अवैध कार्य को तोड़ने का भी नोटिस दिया था, लेकिन उसके बाद न तो TRP गेमिंग जोन का स्ट्रक्चर तोड़ा गया और न तो मालिकों की तरफ से इसे रेगुलराइज किया गया.
राजकोट के गेमिंग जोन में हुए अग्निकांड के मामले में SIT की प्राथमिक रिपोर्ट से बड़े खुलासे हुए हैं. इस अग्निकांड में 27 लोगों की मौत हो गई थी. SIT के रिपोर्ट के मुताबिक यह पूरा अग्निकांड रोका जा सकता था. SIT रिपोर्ट के मुताबिक, सितंबर 2023 में भी TRP गेम जोन में वेल्डिंग के कारण ही आग लगी थी और फायर ब्रिगेड की टीम इस आग को बुझाने भी गई थी. लेकिन तब फायर विभाग के अधिकारियों ने फायर सेफ्टी न होने पर भी कोई कारवाई नही की थी.
जून 2023 में राजकोट महानगर निगम के टाउन प्लानिंग विभाग ने इस अवैध बांधकाम को तोड़ने का भी नोटिस दिया था,लेकिन उसके बाद न तो TRP गेमिंग जोन का स्ट्रक्चर तोड़ा गया और न तो मालिकों की तरफ से इसे रेगुलराइज किया गया. ऐसी आशंका है कि फायर विभाग और टाउन प्लानिग विभाग के अधिकारियों को पैसे खिलाकर यह गेम जोन चलता रहा.
यह भी पढ़ें: राजकोट अग्निकांड में बड़ा एक्शन, टाउन प्लानिंग ऑफिसर समेत 4 गिरफ्तार
पहली फ्लोर पर लगी आग
SIT रिपोर्ट में दूसरी बड़ी बात यह सामने आई कि गेम जोन में पहले फ्लोर पर आने जाने के लिए सिर्फ एक लोहे को 4 से 5 फूट चौड़ी सीडी थी,और आग लगने के बाद इस सीडी से निकलना असंभव हो गया और पहले फ्लोर पर आए लोग इस आग में जलकर राख हो गए. इसका वीडियो भी सामने आया है.
घटना के कुछ दिन पहले का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें नीचे के फ्लोर पर वेल्डिंग काम चल रहा है और बाजू में ही फोम की कई शीट पड़ी हुई है. जिस दिन आग लगी तो उस दिन वेल्डिंग के तिनके फोम शीट पर गिरने से आग भड़क गई.
Maharashtra Assembly Election Result 2024: महायुति एक बार फिर राज्य की सत्ता में वापसी कर रही है. जनता ने महायुति के तीनों दलों बीजेपी, शिवसेना (एकनाथ शिंदे) और एनसीपी (अजित पवार) पर भरोसा जताया. यही कारण है कि उद्धव ठाकरे की शिवसेना, शरद पवार की एनसीपी और कांग्रेस के गठबंधन एमवीए 60 सीट भी नहीं पाती नजर आ रही है.
IND vs AUS Perth Test Day 2 Highlights: पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन (23 नवंबर) भारतीय टीम मजबूत स्थिति में है. भारतीय टीम ने दूसरी पारी में शानदार खेल दिखाया. दिन का जब खेल खत्म हुआ तो केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल जमे हुए थे. पहली पारी में भारतीय टीम 150 रनों पर आउट हुई थी. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 104 रन बनाए थे.