टाटा मोटर्स ने दर्ज की अब तक की सबसे अधिक मासिक बिक्री, इन कारों की रही जबरदस्त मांग
NDTV India
टाटा मोटर्स ने अपनी मासिक बिक्री में सालाना आधार पर 185 प्रतिशत की भारी वृद्धि दर्ज की क्योंकि कंपनी ने मई 2022 में 43,341 यात्री वाहन भेजे, जो कि इसकी अब तक की सबसे अधिक मासिक बिक्री है.
बिक्री में टाटा मोटर्स की वृद्धि जारी है क्योंकि कंपनी ने मई 2022 के महीने में अपने घरेलू यात्री वाहन की बिक्री में सालाना आधार पर 185 प्रतिशत की भारी वृद्धि दर्ज की, पिछले साल मई में कंपनी के 15,181 वाहनों की बिक्री हुई थी. यह एक महीने में सबसे अधिक ईवी बिक्री होने के अलावा, टाटा द्वारा पंजीकृत अब तक की सबसे अधिक मासिक पीवी (39,887 ICE + 3,454 ईवीएस) बिक्री भी है. इसके अलावा, टाटा ने नेक्सॉन सबकॉम्पैक्ट एसयूवी की अब तक की सबसे अधिक मासिक बिक्री और कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में अपनी अब तक की सबसे अधिक मासिक बिक्री दर्ज की है, जिसमें टाटा हैरियर और टाटा सफारी शामिल हैं. अगर हम महीने-दर-महीने वृद्धि की बात करें तो टाटा ने अप्रैल 2022 में 41,587 इकाइयों की बिक्री के साथ 4.21 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की.