टाटा एक्सप्रेस-टी इलेक्ट्रिक सेडान टैक्सी ग्राहकों के लिए लॉन्च, कीमत ₹ 9.54 लाख से शुरू
NDTV India
इस ब्रांड के अंतर्गत वाहन निर्माता टैक्सी सेगमेंट के लिए वाहन बेचेगी और इसमें सामान्य इंजन से चलने वाले और इलेक्ट्रिक दोनों किस्म के वाहन बेचे जाएंगे.
जुलाई 2021 में एक्सप्रेस ब्रांड शुरू करने के बाद अब टाटा मोटर्स ने इस ब्रांड के अंतर्गत पहली इलेक्ट्रिक सेडान एक्सप्रेस-टी ईवी लॉन्च कर दी है. यह कार खासतौर पर सिर्फ फ्लीट ग्राहकों के लिए पेश की गई है. एक्सप्रेस-टी असल में नए बैज के साथ टाटा टिगोर ईवी है जिसकी कीमत फेम सब्सिडी के साथ रु 9.54 लाख से शुरू होकर टॉप मॉडल के लिए रु 10.64 लाख तक जाती है. इस ब्रांड के अंतर्गत भारतीय वाहन निर्माता टैक्सी सेगमेंट के लिए वाहन बेचेगी और इसमें सामान्य इंजन से चलने वाले और इलेक्ट्रिक दोनों किस्म के वाहन बेचे जाएंगे. नई इलेक्ट्रिक कार दो ट्रिम्स और चार वेरिएंट्स में लॉन्च की गई है जिनमें ऐक्सप्रेस-टी 165 और ऐक्सप्रेस-टी 213 आते हैं.