झारखंड सरकार ने किसानों के 980 करोड़ रुपये का ऋण किया माफ
ABP News
झारखंड मुक्ति मोर्चा नीत सत्ताधारी गठबंधन ने बीते दिन अहम फैसला लेते हुए राज्य के 2,46,012 किसानों के 980 करोड़ रुपये का ऋण माफ करने की घोषणा की है.
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) नीत सत्ताधारी गठबंधन ने गुरुवार को राज्य के 2,46,012 किसानों के 980 करोड़ रुपये का ऋण माफ करने की घोषणा की है. झारखंड के कृषि पशुपालन व सहकारिता मंत्री और कांग्रेस नेता बादल पत्रलेख ने 2,46,012 किसानों के पचास हजार रुपये तक का ऋण माफ करने की घोषणा की. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानों की कर्ज माफी को लेकर कृत संकल्प है. उन्होंने कहा कि झारखंड कृषि ऋण माफी योजना हमारी सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है. बजट में कर्ज माफी की घोषणा की थी और सरकार उसको लेकर काम कर रही है- बादल पत्रलेखMore Related News