झारखंड विधानसभा के 'नमाज कक्ष' पर सियासी कोहराम, BJP का सदन से सड़क तक विरोध
Zee News
झारखंड विधानसभा परिसर में नमाज पढ़ने के लिए अलग कक्ष के अलॉटमेंट के मामले ने तूल पकड़ लिया है. बीजेपी ने इस मामले में विरोध प्रदर्शन करने की रणनीति बनाई है.
Ranchi: झारखंड विधानसभा परिसर में नमाज पढ़ने के लिए अलग कक्ष के अलॉटमेंट के मामले ने तूल पकड़ लिया है. बीजेपी ने इस मामले में विरोध प्रदर्शन करने की रणनीति बनाई है. पार्टी अगले पांच दिनों तक अलग-अलग तरीके से विरोध जताएगी. वहीं सत्ता पक्ष ने इस मामले को लेकर बीजेपी पर ओछी राजनीति करने का आरोप लगाया है. . सरकार राज्य में तुष्टिकरण के हिसाब से काम कर रही है और धार्मिक उन्माद फैलाकर समाज को बांटना चाहती है. कांग्रेस देश में तुष्टीकरण की जननी है। झारखंड विधानसभा भवन में नमाज अदा करने के लिए स्पीकर के आदेश से कमरा नंबर TW-348 आवंटित किया गया है,सारा विवाद इसी को लेकर है. विधानसभा भवन में नमाज के लिए कमरा अलॉट करने के विधानसभा अध्यक्ष के आदेश को तुगलकी फरमान बताते हुए बीजेपी ने मोर्चा खोल दिया है, और इसे लेकर सदन से सड़क तक विरोध का फैसला किया है. विधानसभा अध्यक्ष के द्वारा दिए गए आदेश से बहुसंख्यक समाज आहत है और इसके खिलाफ भाजपा राज्य भर में चरणबद्ध आंदोलन कर सरकार को यह निर्णय वापस लेने को मजबूर करेगी. विधानसभा में नमाज के लिए अलग कमरे का आवंटन का निर्णय यदि नहीं वापस लिया गया तो आंदोलन करेगी।More Related News