झारखंडः नेपाल में फंसे 26 मजदूरों को लाया गया भारत, सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर लगाई थी गुहार
ABP News
नेपाल में फंसे मजदूरों को लाने के लिए दुमका की उपायुक्त ने की थी पहल.सभी मजदूर नेपाल में हाइडल पावर प्रोजेक्ट में गए थे टावर लगाने के लिए.
दुमकाः नेपाल के बागमती में फंसे दुमका के 26 मजदूर शनिवार की देर रात अपने वतन भारत की धरती झारखंड के दुमका पहुंचे. इनमें पांच मजदूर कोरोना पॉजिटिव थे जिन्हें दुमका के कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं अन्य 21 मजदूरों को हिजला में बने क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया. सात दिनों के बाद उनकी जांच की जाएगी उसके बाद घर भेजा जाएगा. मजदूरों के वापस अपने वतन लौटने पर झारखंड सरकार के साथ जिला प्रशासन को भी धन्यवाद दिया है. नेपाल में फंसे इन 26 मजदूरों को लाने की पहल दुमका की उपायुक्त राजेश्वरी बी ने झारखंड सरकार के सहयोग से की है. उपायुक्त ने मजदूरों को लाने के लिए नेपाल दूतावास से संपर्क कर उन्हें झारखंड लाने के लिए बात की थी. नेपाल सरकार के एनजीओ ने इन बीमार मजदूरों को इलाज के साथ झारखंड भेजने में मदद करने का आश्वासन दिया.More Related News