जो Rohit Sharma और Virat Kohli सोच भी नहीं सकते, Chris Gayle ने 41 साल की उम्र में बना दिया ऐसा रिकॉर्ड
Zee News
वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) ने एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है. गेल ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं.
नई दिल्ली: क्रिस गेल (Chris Gayle) के 38 गेंदों पर 67 रन की मदद से वेस्टइंडीज ने तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में आस्ट्रेलिया को छह विकेट से शिकस्त देकर पांच मैचों की सीरीज में 3-0 से अजेय बढ़त हासिल की. इस मैच में गेल ने एक ऐसा रिकॉर्ड बना दिया है जिसके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं होगा. ऑस्ट्रलिया के खिलाफ ताबड़तोड़ पारी खेलने वाले गेल (Chris Gayle) ने कई बड़े रिकॉर्ड बना दिए हैं. गेल के नाम टी20 क्रिकेट में 14 हजार से ज्यादा रन हो गए हैं. गेल ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज है. इसके अलावा गेल सबसे ज्यादा उम्र में हाफ सेंचुरी जड़ने वाले खिलाड़ी भी हैं. गेल इस वक्त 41 साल के हैं. उन्होंने इस मामले में पाकिस्तान के मोहम्मद हफीज का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 40 साल की उम्र में ये कारनामा किया था.More Related News