जॉर्डन: पूर्व क्राउन प्रिंस की नज़रबंदी आख़िर क्यों चौंकाने वाली है
BBC
अरब देशों में आज़ादी और लोकतंत्र के मामले में जॉर्डन एक अलग स्थान रहा है.
अरब देशों में राजनीतिक स्थिरता के लिए सराहे जाने वाले जॉर्डन में पूर्व क्राउन प्रिंस हमज़ा बिन हुसैन के नज़रबंद होने की ख़बर ने दुनिया को चौंका दिया है. कोरोना और सुस्त अर्थव्यवस्था से पहले से जूझ रहे जॉर्डन के लिए यह एक चुनौतीपूर्ण स्थिति है. वैसे जॉर्डन में उच्च स्तर के राजनीतिक लोगों को क़ैद करना सामान्य घटना नहीं मानी जाती. इससे पहले अपने वकील के जरिए बीबीसी को भेजे एक वीडियो में प्रिंस हमज़ा ने अपनी नज़रबंदी की ख़बर बताई थी. उन्होंने कहा था कि सरकार की आलोचना करने वाले कई लोगों पर हुई कार्रवाई के तहत मुझे नज़रबंद कर दिया गया है.More Related News