जॉर्ज फ्लॉयड केस: जज, परिवार, समर्थक ने ऐतिहासिक फैसले पर क्या कहा
The Quint
George Floyd Case: फ्लॉयड के परिवार ने इस सजा के ऐलान को ऐतिहासिक बताया है, family said Historic Verdict, Judge Explains Reason for Long Sentence Derek Chauvin
जॉर्ज फ्लॉयड की हत्या के दोषी पुलिस अधिकारी डेरेक चाउविन (Derek Chauvin) को अमेरिका के मिनेसोटा राज्य की एक अदालत ने 22.5 साल जेल की सजा सुनाई है. इससे पहले अप्रैल में चाउविन को दोषी करार दिया गया था. जॉर्ज फ्लॉइड नाम के शख्स को अमेरिकी व्हाइट पुलिस अधिकारी डेरेक चाउविन ने सड़क पर गिराकर सरेआम मार दिया था और इसके बाद इस घटना के विरोध में दुनियाभर में रंगभेद के विरोध में प्रदर्शन देखने को मिले थे. टेलीग्राफ के मुताबिक सजा के ऐलान से पहले चाउविन ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए सीधे जॉर्ज फ्लॉयड के परिवार से कहा कि वो फ्लॉइड के निधन पर श्रद्धांजलि देते हैं.मिनियापोलिस में हेनेपिन डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के बाहर फैसले का इंतजार कर रहे सैकड़ों लोगों की भीड़ देखी गई. जैसे ही उन्होंने सजा की खबर सुनी तो कई लोग "no justice" का नारा लगा रहे थे. फ्लॉयड के परिवार ने बताया 'ऐतिहासिक फैसला'लेकिन फ्लॉयड के परिवार ने इस सजा के ऐलान को ऐतिहासिक बताया है. उनके मुताबिक इस फैसले से देश जवाबदेही के मामले में एक कदम और आगे बढ़ा है.ADVERTISEMENTफैसला सुनाते हुए जस्टिस पीटर कैचिल ने कहा कि उन्होंने अपना फैसला 'जनमत' के आधार पर नहीं लिया बल्कि उन्होंने ये जॉर्ज फ्लॉयड की हत्या से उठे 'भीषण दर्द' को समझा, खासतौर पर फ्लॉयड के परिवार के लिए.जज ने बताया- क्यों दी करीब 10 साल ज्यादा सजाचाउविन को जो सजा दी गई है वो इस तरह के सैकेंड डिग्री मर्डर के लिए करीब 10 साल ज्यादा है. जस्टिस कैचिल ने कहा कि ये सख्त सजा इसलिए सुनाई गई है क्यों कि कोर्ट ने सभी पहलुओं को ध्यान में रखा है.जॉर्ज फ्लॉयड की हत्या का जो वीडियो आया था उसने अमेरिकी पुलिस में संस्थागत रंगभेद की पोल खोलकर रख दी थी. पूरी दुनिया ने इस घटना का ध्यान खींचा था. अमेरिकी सियासत भी इस मुद्दे पर गर्माई थी. अमेरिका में पुलिस की जवाबदेहिता पर भी इसके बाद जमकर सवाल उठे थे.ADVERTISEMENTचाउविन को जो सजा दी गई वो इस तरह के मामले में अब तक किसी अमेरिकी पुलिस अधिकारी को सुनाई गई सबसे सख्त सजा है. अभियोजन पक्ष (Prosecution) ने इस मामले में 30 साल की लंबी सजा की मांग की थी, उनकी दलील थी कि इस घटना ने देश को हिलाकर रख दिया इसलिए लंबी सजा होनी चाहिए. चाउविन के वकील एरिक नेल्सन ने कोर्ट में से बाकी पहलुओं पर विचार करने के लिए कहा. उन्होंने दलील दी कि...More Related News