जॉनसन एंड जॉनसन का दावा-उसकी COVID वैक्सीन डेल्टा वेरिएंट पर कारगर
The Quint
Johnson & Johnson Single-Shot COVID-19 Vaccine Against Delta Variant: जॉनसन एंड जॉनसन का कहना है कि उसकी सिंगल शॉट वैक्सीन कोरोना वेरिएंट्स के खिलाफ असरदार है. कंपनी का कहना है कि उसकी COVID-19 वैक्सीन डेल्टा वेरिएंट के खिलाफ प्रभावी है.
जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी का कहना है कि उसकी COVID-19 वैक्सीन अत्यधिक संक्रामक कोरोना के डेल्टा वेरिएंट और दूसरे उभरते वेरिएंट के खिलाफ प्रभावी है, और कोरोना संक्रमण से सुरक्षा देती है.अमेरिकी कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसकी सिंगल-शॉट COVID-19 वैक्सीन ने "तेजी से फैल रहे डेल्टा वेरिएंट और दूसरे SARS-CoV-2 वेरिएंट के खिलाफ मजबूत एंटीबॉडी गतिविधि पैदा की."डेल्टा वेरिएंटा का पहली बार भारत में पता चला था और अब तक यह दुनिया भर के 90 से अधिक देशों में पाया गया है.दो प्रीप्रिंट स्टडीज bioRxiv को पेश किया गया है.जॉनसन एंड जॉनसन में रिसर्च एंड डेवलपमेंट के प्रमुख मथाई मैमन ने कहा, “अब तक अध्ययन किए गए आठ महीनों के मौजूदा आंकड़ों से पता चलता है कि जॉनसन एंड जॉनसन की सिंगल-शॉट COVID-19 वैक्सीन एक मजबूत न्यूट्रलाइजिंग एंटीबॉडी प्रतिक्रिया उत्पन्न करती है, जो कम नहीं होती है; बल्कि उसमें समय के साथ सुधार देखा गया है."अध्ययन के निष्कर्षजॉनसन एंड जॉनसन ने वैक्सीन के लेट-स्टेज क्लीनिकल ट्रायल में आठ प्रतिभागियों के ब्लड सैंपल की जांच की, ताकि डेल्टा वेरिएंट के खिलाफ एंटीबॉडी को निष्क्रिय करने का आकलन किया जा सके.कंपनी ने कहा है कि इन आंकड़ों से पता चलता है कि वैक्सीन ने डेल्टा वेरिएंट के खिलाफ न्यूट्रलाइजिंग एंटीबॉडी गतिविधि दिखाई, जो बीटा (B.1.351) वेरिएंट की तुलना में ज्यादा पाई गई.कंपनी के मुताबिक उसकी कोरोना वैक्सीन गंभीर कोविड के खिलाफ 85 प्रतिशत प्रभावी पाई गई है और ये अस्पताल में भर्ती होने और कोविड के कारण मृत्यु से सुरक्षा देती है.ADVERTISEMENTसबमिट किए गए डेटा के मुताबिक वैक्सीन से तैयार हुई प्रतिरक्षा प्रतिक्रियाएं कम से कम आठ महीने तक बनी रहीं.कंपनी ने कहा, "डेटा से पता चला है कि संक्रमित कोशिकाओं की तलाश और उन्हें नष्ट करने वाली T-कोशिकाएं 8 महीने तक बनी रहीं." (Subscribe to FIT on Telegram)ADVERTISEMENTPublished: 02 Jul 2021, 12:46 PM IST...More Related News