जेवर एयरपोर्ट: वो लोग किस हाल में हैं जिनकी ज़मीन पर बन रहा है हवाई अड्डा
BBC
एयरपोर्ट बनाने के लिए जिन किसानों की ज़मीन का अधिग्रहण किया गया उनमें से कुछ का दावा है कि अब तक मुआवज़ा नहीं मिला है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश के जेवर में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का शिलान्यास किया. इसका निर्माणकार्य साल 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. जेवर एयरपोर्ट भाजपा के चुनावी वादों में शामिल रहा है.
दावा किया जा रहा है कि ये एशिया का सबसे बड़ा हवाई अड्डा होगा. साथ ही फ़र्स्ट नेट ज़ीरो एमिशन एयरपोर्ट होगा यानी प्रदूषण से पूरी तरह मुक्त. कई लोग यूपी में नया हवाई अड्डा बनने से खुश हैं लेकिन कुछ लोग नाराज़ भी हैं.
एयरपोर्ट बनाने के लिए जिन किसानों की ज़मीन का अधिग्रहण किया गया उनमें से कुछ का दावा है कि अब तक मुआवज़ा नहीं मिला है.
साथ ही कुछ किसानों का कहना है नए प्लॉट छोटे हैं. इस पूरे मामले पर ADM बलराम सिंह का कहना है कि मुआवज़ा ज़मीन अधिग्रहण क़ानून के हिसाब से ही दिया गया है और इसमें प्रशासन ने नियम-क़ानूनों के मुताबिक़ ही कदम उठाए हैं.
वीडियोः पीयूष नागपाल