जेएनयू कुलपति का दावा- मेरा कभी कोई ट्विटर एकाउंट नहीं रहा, मेरे ख़िलाफ़ साज़िश की गई
The Wire
जेएनयू की नवनिर्वाचित कुलपति शांतिश्री धुलिपुड़ी पंडित की नियुक्ति के बाद उनके कुछ पुराने ट्वीट विवादों में हैं. अब डिलीट कर दिए गए ट्विटर एकाउंट के बारे में पंडित ने कहा कि जेएनयू के किसी व्यक्ति ने साज़िशन इसे बनाया था. हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि कि जेएनयू के किसी शख़्स को यह कैसे पता रहा होगा कि उन्हें संस्थान का कुलपति बनाया जाएगा और कैसे उनकी नियुक्ति से पहले ट्विटर एकाउंट बना होगा.
नई दिल्लीः जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय की नवनियुक्त कुलपति शांतिश्री धुलिपुड़ी पंडित ने उनके पुराने ट्वीटों को लेकर हुए विवाद के बाद दावा किया है कि उनका कभी कोई ट्विटर एकाउंट नहीं रहा. Someone hacked into her family albums too 😔 https://t.co/8Vnklye09O pic.twitter.com/JhQV0VMnGy Santishree Pandit now claims she never had a twitter account, or it was hacked, one wonders who then tweeted this very personal picture from the same acc. Curious #JNUVC pic.twitter.com/lGvfltFWcd Professor Santishree Dhulipudi Pandit, the new VC of JNU. Santishree Pandit now claims she never had a twitter account, or it was hacked, one wonders who then tweeted this very personal picture from the same acc. Curious #JNUVC pic.twitter.com/lGvfltFWcd
रिपोर्ट के मुताबिक, जेएनयू के कुलपति के पद पर उनकी नियुक्ति के ऐलान के बाद से ही @शांतिश्रीडी नाम के उनके ट्विटर हैंडल से उनके कई पुराने आपत्तिजनक ट्वीट विवादों में थे, लेकिन बाद में इस ट्विटर एकाउंट को डिलीट कर दिया गया था. — Amritkaalvin Klein (@bigdeekenergyy) February 9, 2022 — Gargi Rawat (@GargiRawat) February 9, 2022 And her Immense Love with the Word "Jihadi". — Gargi Rawat (@GargiRawat) February 9, 2022
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, पंडित ने दावा किया है कि जेएनयू से किसी ने आंतरिक तौर पर ऐसा किया है. Best of Luck, JNU. pic.twitter.com/tLzJmU8UIk
उन्होंने कहा, ‘मेरा कभी कोई ट्विटर एकाउंट नहीं रहा. यह पता चला है कि इसे हैक कर लिया गया था और जेएनयू के किसी शख्स ने ऐसा किया. मामला यह है कि मेरे पहली महिला कुलपति बनने से कई लोग खुश नहीं है.’ — Darab Farooqui दाराब फारूक़ी داراب فاروقی (@darab_farooqui) February 7, 2022