जीन थेरेपी से कैंसर के इलाज का परीक्षण मुंबई में शुरू, रोगियों के लिए हो सकता है वरदान
ABP News
पुरवार कहते हैं कि CAR-T कोशिकाएं कुछ विकसित देशों में कैंसर का इलाज करने में काफी हद तक सफल रही हैं. हालांकि, वर्तमान इलाज मरीजों की जिंदगी को कुछ महीनों या कुछ साल बढ़ाने पर काम करता है, लेकिन CAR-T तकनीक खास प्रकार के कैंसर को ठीक करने की उम्मीद बढ़ाती है.
ब्लड कैंसर के इलाज के लिए देश में विकसित CAR T तकनीक का परीक्षण मुंबई के टाटा मेमोरियल सेंटर में शुक्रवार को शुरू हो गया है. ये पहली बार है जब भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मुंबई के शोधकर्ताओं द्वारा स्वदेशी रूप से विकसित जीन थेरेपी को देश के मरीजों पर जांचा जा रहा है. CAR T (चिमेरिक एंटीजन रिसेप्टर टी कोशिकाओं ) ऐसी कोशिकाएं हैं जिनको कृत्रिम रिसेप्टर टी कोशिका का उत्पादन करने के लिए आनुवंशिक रूप से बनाया जाता है. स्वदेशी तकनीक से कैंसर के इलाज की दिशा में बड़ी छलांगMore Related News