जिनको हो चुका है Corona, उनके लिए वैक्सीन की बस एक डोज है काफी!
Zee News
कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) लगने के बाद मेमोरी सेल एक्टिव होते हैं लेकिन नेचुरल इंफेक्शन की सूरत में इस प्रक्रिया में ज्यादा तेजी आती है.
नई दिल्ली: अगर कोरोना संक्रमण (Coronavirus) हो चुका है और यह उलझन है कि क्या कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) लगवानी चाहिए या नहीं. इसका जवाब मिल गया है. कोरोना से ठीक हो चुके लोग 1 डोज भी लगवा लें तो वे 2 डोज लगे हुए व्यक्ति जितने या उससे भी ज्यादा सुरक्षित हैं. Infectious disease journal में ये स्टडी प्रकाशित की गई है. हैदराबाद के AIG HOSPITAL में हुई एक स्टडी के आधार पर रिसर्चर का दावा है कि कोविड को मात दे चुके लोगों को 1 डोज भी काफी सुरक्षा देती है. अस्पताल ने 260 Health care workers पर एक स्टडी की है. इन सभी को 16 जनवरी से 5 फरवरी के बीच कोविशील्ड वैक्सीन (Covishield Vaccine) की एक डोज लगी थी. स्टडी में ये देखा गया कि बीमारी होने पर मेमोरी सेल्स कितनी Immunity पैदा कर सकते हैं.More Related News