जामिया में दाखिले के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख आगे बढ़ाई गई, जानिए नया शेड्यूल
Zee News
जामिया के एग्जाम कंट्रोलर की तरफ से जारी किए गए एक बयान में कहा गया है कि दर्खास्त जमा करने के लिए तारीख 10 जुलाई तक बढ़ाने का फैसला किया है.
नई दिल्ली: जामिया मिलिया इस्लामिया में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के कोर्सेजमें दरखास्त जमा करने की आखिरी तारीख को बढ़ा दिया गया है. शनिवार को जामिया मिलिया ने इसकी ऑफिशियल जानकारी दी. यूनिवर्सिटी इंतजामिया के मुताबिक उम्मीदवारों की तरफ से लगातार आखिरी तारीख में छूट देने की मांग की जा रही थी. इसी को हुए देखते जामिया की वीसी नजमा अख्तर ने यह फैसला लिया है. जामिया के एग्जाम कंट्रोलर की तरफ से जारी किए गए एक बयान में कहा गया है कि दर्खास्त जमा करने के लिए तारीख 10 जुलाई तक बढ़ाने का फैसला किया है. अब जामिया से जुड़े सभी पोस्ट ग्रेजुएट एवं ग्रेजुएट कोर्सेज के साथ-साथ डिप्लोमा कोर्सेज में भी आवेदन 10 जुलाई तक किया जा सकेगा.More Related News