जानें कौन हैं भारत की पहली मेटा इंफ्लुएंसर, क्या करती हैं काम?
Zee News
टेक्नलॉजी के इस दौर में सोशल मीडिया पर हर दिन कई ऐसे कारनामे सामने आते हैं जिसे देख और जानकर हम हैरत में पड़ जाते हैं. अभी तक हमलोग सोशल मीडिया पर अपना अकाउंट बनाते थे लेकिन अब वर्चुअल या यूं कहें कि आभासी लोगों की मौजूदगी यहां भी शुरू हो गई है.
नई दिल्लीः टेक्नलॉजी के इस दौर में सोशल मीडिया पर हर दिन कई ऐसे कारनामे सामने आते हैं जिसे देख और जानकर हम हैरत में पड़ जाते हैं. अभी तक हमलोग सोशल मीडिया पर अपना अकाउंट बनाते थे लेकिन अब वर्चुअल या यूं कहें कि आभासी लोगों की मौजूदगी यहां भी शुरू हो गई है. धीरे-धीरे ये आभासी लोग सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हो रहे हैं. ऐसे लोगों को मेटा इन्फ्लुएंसर का नाम दिया गया है.
कायरा नाम से लॉन्च हुआ है आभासी अकाउंट
More Related News