जानिए कैसे बिना परीक्षा दिए पास होंगे UP Board 12वीं के छात्र, शिक्षा मंत्री दिनेश शर्मा ने बताया
Zee News
डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा बताया कि 10वीं की तरह की 12वीं के विद्यार्थी भी प्रमोट किए जाएंगे.
लखनऊ: गुरुवार को UP Board की 12वीं की परीक्षा रद्द कर दी गई. सीएम योगी ने इस फैसले पर आखिरी मुहर लगाई. बता दें कि इससे पहले यूपी सरकार हाईस्कूल की परीक्षाएं रद्द कर चुकी है. वहीं, सीबीएसई बोर्ड सहित मध्य प्रदेश, गुजरात, उत्तराखंड की सरकारें बोर्ड की परीक्षा रद्द किए जाने का निर्णय पहले ही ले चुकी हैं. प्रमोट होंगे स्टूडेंटस वहीं, बोर्ड परीक्षा के निरस्त किए जाने को लेकर यूपी के डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि यह फैसला छात्रों के हितों को देखते हुए लिया गया है. उन्होंने बताया कि 10वीं की तरह की 12वीं के विद्यार्थी भी प्रमोट किए जाएंगे. इस महत्वपूर्ण निर्णय से हाई स्कूल के 29.94 लाख और इंटरमीडिएट के 26.10 लाख स्टूडेंट्स लाभान्वित होंगे.More Related News