जागी दिल्ली सरकार, यमुना के झाग हटाने के लिए लगाए जाल, पानी का छिड़काव किया
Zee News
अधिकारियों ने माना है कि झाग की समस्या तब तक बनी रहेगी जब तक दिल्ली में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट को नए मानकों के अनुरूप ‘अपग्रेड’ नहीं कर दिया जाता.
नई दिल्ली : कालिंदी कुंज में यमुना नदी से झाग हटाने के लिए दिल्ली सरकार द्वारा बुधवार को विभिन्न एजेंसियों ने बांस के जाल लगाए और पानी का छिड़काव किया. एक दिन पहले यहां 15 नाव तैनात की गई थीं.
ये झाग नदी के पानी की खतरनाक गुणवत्ता का संकेत हैं.
More Related News