जस्टिस कैलाश चंदीवाल कमेटी ने मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह पर लगाया जुर्माना, जानें क्या है वजह
ABP News
मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर की तरफ से राज्य के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख पर लगाए गए आरोपों की जांच के लिए जस्टिस कैलाश चंदीवाल समिति बनाई गई थी.
मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह के ऊपर हाईकोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस कैलाश चंदीवाल की अध्यक्षता वाली समिति ने गुरूवार को 25 हजार रुपये का जुर्माना किया है. समिति के सामने सुनवाई के लिए पेश नहीं होने के चलते परमबीर सिंह के ऊपर यह कार्रवाई की गई है. मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर की तरफ से राज्य के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख पर लगाए गए आरोपों की जांच के लिए महाराष्ट्र की उद्धव सरकार ने जस्टिस कैलाश उत्तमचंद चंदीवाल के एक सदस्यीय आयोग का गठन किया था. सरकार के एक वकील ने गुरूवार को बताया कि सिंह के बुधवार को आयोग के समक्ष पेश न होने पर उन पर 25,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया. पिछली सुनवाई के दौरान जांच आयोग ने सिंह को उसके समक्ष पेश होने के लिए ‘‘आखिरी मौका’’ दिया था. यह दूसरी बार है जब परमबीर सिंह पर जुर्माना लगाया गया है.More Related News