जवान का धमाका: 10 मिनट में दीपिका ने लूटी महफिल, सबसे बड़ा सरप्राइज है 'मुन्ना भाई'
AajTak
Jawan Review: इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक जवान आज रिलीज हो चुकी है. जानें, शाहरुख खान की इस फिल्म में और किस तरह के सरप्राइज पैकेज आपको नजर आने वाले हैं.
जवान रिलीज हो चुकी है और ट्वीटर पर इसके फैंस बेस्ड रिव्यूज की बौछार है. सिनेमा थिएटरों से वीडियोज सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहे हैं. अब तक आपको पता लग गया होगा कि फिल्म में शाहरुख खान डबल रोल में हैं. उनके लुक्स भी सभी प्लेटफॉर्म पर रिवील हो चुके हैं. इसके अलावा आपको फिल्म में और क्या सरप्राइज पैकेज मिलने वाला है. चलिए हम बताते हैं.
10 मिनट के रोल में दीपिका ने लूट ली महफिल फिल्म में इंटरवल तक आने से कुछ मिनट पहले ही आपको दीपिका पादुकोण नजर आती हैं. अचानक से कंटेप्ररी दौर से चलते हुए फिल्म रिवर्स गियर लेकर 1986 के बरनाल में पहुंच जाती है. जहां विक्रम राठौड़ (शाहरुख खान) कुश्ती लड़ रहा होता है और उनसे भिड़ने आती हैं ऐश्वर्या (दीपिका पादुकोण). दीपिका की एंट्री सीन हमेशा की तरह ग्लैमरस रही है. साड़ी पहनते हुए दीपिका का कुश्ती सीन फ्रेम में बड़ा खूबसूरत लगता है. यहां शाहरुख और दीपिका की केमिस्ट्री ओम शांती ओम की याद दिलाती है. हालांकि दीपिका और शाहरुख का सीन चंद मिनट का ही है. इसके बाद दीपिका के सारे शॉट्स जेल के हैं. इन दस मिनट के रोल में भी दीपिका बहुत स्ट्रॉन्ग लगी हैं. एक मां के रूप में दीपिका को देखना दर्शकों के लिए फ्रेश प्रोजेक्शन हो सकता है. अभी तक फैंस ने उन्हें किसी मां के किरदार में नहीं देखा होगा. हालांकि थिएटर से निकलने के बाद फैंस का यह मलाल जरूर दिखता है कि काश दीपिका का रोल थोड़ा और बड़ा होता, तो उनकी परफॉर्मेंस को और बेहतर तरीके से एंजॉय कर सकते थे.
एटली और शाहरुख के डांस का डबल डोज जरा सोचें, फिल्म में सॉन्ग पर बादशाह नाच रहे हों और उसी बीच एक ऐसे बंदे की एंट्री होती है, जिन्होंने उन्हें नचवाया है, तो जाहिर सी बात है तालियां बजेंगी ही. हां, फिल्म के एक सॉन्ग में डायरेक्टर एटली और शाहरुख के मूव्स का भी सरप्राइज है. इनके डांस की ट्यूनिंग एक बॉलीवुड फिल्म में साउथ की फ्लेवर के तड़के की तरह लगता है.
नायक नहीं 'खलनायक' हूं मैं, संजय दत्त हैं बड़ा सरप्राइज क्लाइमैक्स सीन के कुछ मिनट पहले एक और बॉलीवुड के बड़े एक्टर की एंट्री होती है. वो हैं इंडस्ट्री में मशहूर खलनायक संजय दत्त. मजेदार बात यह है कि इस फिल्म में उनका नाम माधवन नायक रखा गया है, और वो अपने सीन में आइकॉनिक डायलॉग 'नायक नहीं खलनायक हूं मैं' का भरपूर इस्तेमाल करते नजर आते हैं. उनकी एंट्री फिल्म में एक फ्रेश अहसास जगाती है और लुक तो भाईसाहब कमाल का है. स्कूटर में सफेद धोती और एविएटर चश्मा लगाए जब वो आते हैं, तो पूरा थिएटर तालियों और सीटियों से गूंजने लगता है.
मोनोलॉग के जरिए शाहरुख ने तोड़ी चुप्पी कार्तिक आर्यन ने इंडस्ट्री में एक मोनोलॉग का ट्रेंड शुरू किया था. जिसे अब बाकी एक्टर्स भी भुना रहे हैं. हाल ही में रवि दूबे अपनी एक फिल्म में अबतक का सबसे लंबा मोनोलॉग बोलकर एक नया रिकॉर्ड बनाया है. भला किंग खान कहां इसमें पीछे रह सकते हैं. अगर बादशाह मोनोलॉग बोले और फैंस उसे तवज्जों न दें, ये मुमकिन नहीं. इसलिए क्लाइमैक्स के दौरान किंग खान हीरोइक अंदाज में एक बहुत जरूरी मेसेज के साथ मोनोलॉग की शुरुआत करते हैं. लगभग 4 से 5 मिनट के इस मोनोलॉग में उन्होंने आज के यूथ को जगाते हुए देश की राजनीतिक व्यवस्था में तंज कसा है. हो सकता है, आने वाले वक्त में उन्हें इसके लिए निगेटिविटी झेलनी पड़े लेकिन यह बात कहनी जरूरी है कि उनके इस मोनोलॉग में कही गई एक-एक लाइनें आज की जनरेशन, हमारे सिस्टम का पोल खोलती है. इस मोनोलॉग को अक्सर पॉलिटिकल और सोशल इश्यूज में चुप्पी साधने वाले शाहरुख खान का जवाब समझा जा रहा है.