जर्मनी चुनाव में SPD मामूली अंतर से जीती पर ये होंगे किंगमेकर
BBC
जर्मनी में हुए चुनाव में किसी भी दल को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है लेकिन SPD ने 25 फ़ीसदी से अधिक वोट हासिल किए हैं.
शुरुआती परिणामों के आधार पर माना जा रहा है कि जर्मनी की सेंटर-लेफ़्ट सोशल डेमोक्रेट्स (SPD) ने बेहद मामूली अंतर से जर्मनी की चांसलर एंगेला मार्केल की पार्टी को देश के संघीय चुनावों में हरा दिया है.
SPD ने 25.7% वोट हासिल किए हैं. वहीं सत्तारुढ़ कंज़रवेटिव गठबंधन CDU/CSU ने 24.1% वोट हासिल किए हैं.
ग्रीन्स पार्टी ने अपने इतिहास में सबसे बड़ा परिणाम हासिल करते हुए तीसरे स्थान पर क़ब्ज़ा किया है और 14.8% वोट हासिल किए हैं.
हालांकि, सरकार बनाने के लिए एक गठबंधन ज़रूर बनाना होगा.
More Related News