जयशंकर ने विंस्टन चर्चिल, नेल्सन मंडेला से क्यों की पीएम मोदी की तुलना?
AajTak
विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री ने दो बार अमेरिकी संसद को संबोधित नहीं किया है. ऐसा पहली बार होगा. दुनियाभर में भी कुछ ही लोगों ने दो बार अमेरिकी संसद को संबोधित किया है, जिनमें ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री विंस्टन चर्चिल और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला शामिल हैं. इसलिए बहुत कम लोग हैं, जो दो बार अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित कर चुके हैं. इसलिए पीएम मोदी कायह दौरा बहुत महत्वपूर्ण हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 21 जून से अमेरिका का राजकीय दौरा शुरू होने वाला है. वह देश के दूसरे ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जो अमेरिका के राजकीय दौरे पर जा रहे हैं. इस दौरे को भारत और अमेरिका के संबंधों के लिहाज से बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है. विदेश मंत्री एस जयशंकर का कहना है कि पीएम मोदी एक तरह से इतिहास रच रहे हैं.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी अमेरिकी संसद के संयुक्त सदन को संबोधित करेंगे. वह दूसरी बार अमेरिकी संसद को संबोधित करने वाले हैं. वह इससे पहले 2016 में अमेरिकी संसद को संबोधित कर चुके हैं.
विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री ने दो बार अमेरिकी संसद को संबोधित नहीं किया है. ऐसा पहली बार होगा. दुनियाभर में भी कुछ ही लोगों ने दो बार अमेरिकी संसद को संबोधित किया है, जिनमें ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री विंस्टन चर्चिल और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला शामिल हैं. इसलिए बहुत कम लोग हैं, जो दो बार अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित कर चुके हैं. इसलिए पीएम मोदी कायह दौरा बहुत महत्वपूर्ण हैं.
बता दें कि पीएम मोदी राष्ट्रपति जो बाइडेन और फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन के निमंत्रण पर 21 से 24 जून तक अमेरिका के राजकीय दौरे पर जाएंगे. वह 22 जून को अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और फर्स्ट लेडी 22 जून को पीएम मोदी को स्टेट डिनर देंगे.
मालूम हो कि पीएम मोदी भारत के तीसरे नेता हैं, जो अमिरेका के राजकीय दौरे पर जाएंगे. इससे पहले भारत के पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णनन जून 1963 में और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह नवंबर 2009 को अमेरिका के राजकीय दौरे पर गए थे.
इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने गुरुवार को युद्ध और मानवता के खिलाफ अपराधों को लेकर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और पूर्व रक्षा मंत्री योव गैलेंट के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया. आईसीसी ने नेतन्याहू और गैलेंट पर मानवता के खिलाफ अपराधों का आरोप लगाया, जिसमें हत्या, उत्पीड़न और अमानवीय कृत्यों की बात कही गई.