जम्मू-कश्मीर: वियन गांव के लिए नहीं है कोई सड़क, फिर भी रिकॉर्ड 4 घंटे में हुआ पूरे गांव का टीकाकरण
ABP News
गांव तक पहुंचने के लिए टीम को घने जंगलो, ऊंचे पहाड़ी इलाकों और नदी नालों को पार करके जाना पड़ा. गांव के लिए सड़क संपर्क बिलकुल भी नहीं है.पूरे गांव को एक साथ टीका लगाने के लिए मेडिकल टीम के साथ-साथ आंगनवाड़ी वर्कर, आशा वर्कर, शिक्षा विभाग के कर्मचारियों और ब्लॉक लेवल वर्कर की मदद ली गई.
बांडीपोर: उत्तरी कश्मीर के बांडीपोर ज़िले के वियन गांव तक जाने के लिए कोई सड़क नहीं है. यहां स्वास्थ्य सेवाएं भी नहीं हैं. आज़ादी के 73 साल बाद भी ये गांव इन सभी सुख सुविधाओं से वंचित है. लेकिन स्वास्थ्य कर्मियों ने रिकॉर्ड 4 घंटें के अंदर इस पूरे गांव का का टीकाकरण कर दिया. राज्य में 45 साल से ऊपर के व्यक्तियों का टीकाकरण बड़े पैमाने पर जारी है. जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने 30 जून तक प्रदेश के 45५ साल से ज़ायदा के सभी लोगों का 100 फीसदी टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा है. इस लक्ष्य के तहत प्रशासन ने पहले चरण में दुर्गम इलाकों में अलग थलग पड़े छोटे छोटे गांवों में टीकाकरण करने को प्राथमिकता दी है.More Related News