जम्मू कश्मीर में कोरोना पर आस्था भारी, सैकड़ों की संख्या में भक्तों ने किए मां भवानी के दर्शन
ABP News
कश्मीरी हिंदूओं में मां भवानी को कुल देवी माना जाता है और उनका यह मंदिर जिसे खीर भवानी के नाम से जाना जाता है, यहां पर मां भवानी के जल स्वरूप की पूजा होती है.
गांदरबल: कोरोना की दूसरी लहर के चलते इस बार भी जम्मू कश्मीर में माता खीर भवानी के जन्मदिन पर तुलमुला में लगने वाले वार्षिक मेले का आयोजन स्थगित रखा गया. हालांकि इसके बावजूद भी सैकड़ों की संख्या में भक्त आज मंदिर में पूजा के लिए पहुंचे. खीर भवानी मंदिर प्रशासन के अनुसार गांदरबल जिला प्रशासन ने उनको कोरोना नियमों के साथ पूजा करने की अनुमति दी थी. उसी हिसाब से उत्सव की तैयारी भी की गयी थी लेकिन बड़ी संख्या में भक्तो के आने से मंदिर प्रशासन भी चौंक गया. खीर भवानी अस्थापन ट्रस्ट के प्रमुख महाराज कृष्ण योगी के अनुसार उनके सभी कर्मचारी पूरे मंदिर परिसर में आने वाले भक्तों को कोविड नियमों के पालन करने हेतु जानकारी देने में जुटे हैं. हालांकि इतनी बड़ी संख्या में भक्तों के आने से कोरोना नियमों के पालन में थोड़ी बहुत लापरवाही हो रही है लेकिन आस्था के आगे कोरोना हार गया है और ऐसा लगता है कि माता के परिसर में कोरोना खत्म हो चुका है.More Related News