जब SC में सुनवाई के दौरान जस्टिस DY चंद्रचूड़ ने ईश्वर से की प्रार्थना, आइसोलेशन का एक्सपीरिएंस बताया
Zee News
जस्टिस चंद्रचूड़ ने सोमवार को अपनी वैक्सीन पॉलिसी को लेकर केंद्र से पूछताछ की थी और टीकाकरण के संबंध में रिकॉर्ड Policy Document लाने को कहा था. शीर्ष अदालत ने पूछा था, केंद्र द्वारा राज्य सरकारों के लिए अधिक कीमत पर टीके खरीदने के पीछे क्या कारण है?
नई दिल्ली: केंद्र सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) को ये सूचित किए जाने के एक दिन बाद कि वह साल के अंत तक पूरे देश की 18 वर्ष से अधिक की आबादी को Covid-19 के खिलाफ टीका लगाने की उम्मीद करता है, सुप्रीम कोर्टा के जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ (DY Chandrachud) ने उम्मीद जताई कि सभी के लिए टीकाकरण होगा, ताकि अदालत में सुनवाई फिर से शुरू की जा सके. जस्टिस चंद्रचूड़ ने जमानत मामले की सुनवाई करते हुए ये टिप्पणी तब की जब वकील ने उम्मीद जताई कि शीर्ष अदालत से सुनवाई अगस्त तक फिर से शुरू हो जाएगी. 'ईश्वर से प्रार्थना करें कि कोर्ट से सुनवाई शुरू हो' मामले में एक याचिकाकर्ता की ओर से पेश हुए वकील ने कहा, 'आइए ईश्वर से प्रार्थना करें कि कोर्ट से सुनवाई शुरू हो, अगली बार जब यह मामला शीर्ष अदालत में सुनवाई के लिए आए.' बेंच पर जस्टिस एमआर शाह के साथ बैठे जस्टिस चंद्रचूड़ ने जवाब दिया, 'आइए हम भगवान से प्रार्थना करें कि सभी के लिए टीकाकरण हो. तब हम फीजिकल तौर पर कोर्ट से सुनवाई शुरू कर सकते हैं.'More Related News