जब सोनाली से डॉक्टर ने कहा, 30% है जिंदा रहने की उम्मीद, सुनकर उड़ी चेहरे की रंगत
AajTak
सोनाली ने बताया कि वो अपने पति से लड़ रही थीं क्योंकि उनका बेटा रणवीर तब समर कैंप में था और वो उनके साथ नहीं जा सका था. जब सोनाली को डॉक्टर ने बताया कि उनके सर्वाइव करने का चांस बस 30% है, तो वो उसपर गुस्सा हो गई थीं.
बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेसेज में से एक रहीं सोनाली बेंद्रे ने अपने करियर में सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान जैसे स्टार्स के साथ फिल्में कीं. कई पॉपुलर फिल्मों का हिस्सा रहीं सोनाली ने 2004 में इंडस्ट्री छोड़ दी और फिर 2014 में कमबैक की कोशिश की, जिसमें उन्हें बहुत कामयाबी नहीं मिली.
हालांकि, अब ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 की वेब सीरीज 'द ब्रोकन न्यूज' से सोनाली की वापसी को जनता और क्रिटिक्स बहुत सराह रहे हैं. इस शो का दूसरा सीजन हाल ही में रिलीज हुआ है और एक बार फिर से सोनाली की तारीफ हो रही है.
अब सोनाली ने 2018 में कैंसर डिटेक्ट होने और उसके बाद की अपनी जर्नी पर बात की है. सोनाली ने बताया है कि कैंसर होने के बाद उनके परिवार और उनपर कितना बुरा वक्त बीता. सोनाली ने कहा कि कई बार तो उन्हें यकीन ही नहीं होता था और लगता था कि 'मेरे साथ ये कैसे हो सकता है?'
सोनाली ने बताई कैंसर से जंग की कहानी शुभांकर मिश्रा के साथ एक चैट में सोनाली ने कहा कि जब कोई पब्लिक की नजरों में होता है और एकदम से गायब होता है, फिर उसकी जगह कोई और लेता है, तो हर तरह की बातें होती हैं.
पहली बार कैंसर का पता कैसे चला, ये बताते हुए सोनाली ने कहा, 'मुझे पता था कि मेरे साथ कुछ ठीक नहीं है. जब मैं डॉक्टर के पास गई, तब हमें पता चला. पहले मुझे लगा ये छोटा होगा. लेकिन जब टेस्ट्स हुए तो समझ आया कि ये छोटा नहीं है. मुझे ये बात डॉक्टर के चेहरे पर नजर आ रही थी. जब उन्होंने PET स्कैन किया तो मेरे डॉक्टर और गोल्डी (सोनाली के पति) के चेहरे सफेद पड़ गए थे. मैंने उनके चेहरे से सारे रंग उड़ते हुए देखे थे.'
सोनाली ने आगे बताया, 'वहां के टेक्निशियन ने कहा कि मेरे शरीर के अंदर क्रिसमस ट्री जैसा है. जब आपका PET स्कैन होता है, तो कैंसर सेल चमकने लगते हैं, जिससे डॉक्टर्स को पता चलता है कि ये सब शरीर के किस हिस्से में है. उन्होंने बताया कि ये मेरे अंदर इतना फैल चुका है कि स्कैन करना ऐसा था जैसे क्रिसमस ट्री देख रहे हों. पहले तो मैं स्वीकार ही नहीं कर पा रही थी. मैंने सोते रहने की कोशिश की. लेकिन मेरे जागने के बाद भी कुछ नहीं बदला. मेरे पति ने जल्दी से कुछ फैसले लिए और दो दिन में हम इस देश से बाहर निकल गए.'