जब धरती पर बचे सिर्फ 1280 लोग, खत्म हुई 99 फीसदी आबादी...जानें कब हुई ये घटना
Zee News
Interesting Research: चीन की एक यूनिवर्सिटी द्वारा की गई रिसर्च में सामने आया है कि करीब 9 लाख साल पहले 99 फीसदी इंसानी आबादी खत्म हो गई थी. केवल 1280 लोग ही बचे थे. ये शीतकाल का दौर था.
नई दिल्ली: आज धरती पर इंसानों की संख्या 8 अरब से भी ज्यादा हो गई है. जंगल धीरे-धीरे कम होते जा रहे हैं और इंसान अपना विस्तार करते जा रहे हैं. लेकिन एक दौर ऐसा भी था जब धरती मनुष्य विलुप्त होने की कगार पर आ गए थे. उस दौरान पूरी पृथ्वी पर केवल 1280 लोग ही बचे थे, जो प्रजनन कर सकते थे. यह दावा ईस्ट चाइना नॉर्मल यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों द्वारा एक रिसर्च में किया गया है.
More Related News