जनसंख्या नियंत्रण पर बिहार NDA में घमासान, डिप्टी CM के बाद गिरिराज ने भी जताई CM से असहमती
Zee News
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह किसी मज़हब और सियासत का मुद्दा नहीं है बल्कि यह सबके विकास और देश के विकास का मुद्दा है.
पटना: बिहार में जनसंख्या नियंत्रण को लेकर शुरू हुई सियासत थमती नजर नहीं आ रही है. बिहार की डिप्टी सीएम रेणु देवी ने सोमवार को ही नीतीश कुमार के बयान पर असहमति जताई थी. अब केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी कहा कि यह मज़हब और सियासत का मुद्दा नहीं है बल्कि यह सबका और मुल्क के विकास का मुद्दा है. उन्होंने कहा कि एक मिनट में चीन नौ से 10 बच्चे पैदा कर रहा है और हम 31 से 32 बच्चे पैदा कर रहे हैं. केंद्रीय मंत्री ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा, 'दुनिया की आबादी के 20 फीसदी हमारी आबादी हो गई है, जबकि जमीन ढाई फीसदी है. इसलिए इस मामले को सामाजिक हमआहंगी और विकास के नजरिये से देखकर इस पर काम करने की जरूरत है.More Related News