जनता कर्फ्यू तोड़ने पर इंदौर ज़ोन में 2 हजार से ज्यादा गिरफ्तार, पुलिस ने मैदान में ले जाकर दी अनोखी सजा
NDTV India
मध्य प्रदेश में शनिवार के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 11,598 नए मामले सामने आए थे और 90 लोगों की मौत हो गई थी.
मध्यप्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, लेकिन लोग हैं कि लापरवाही से बाज नहीं आ रहे हैं. महामारी के मुसीबत के इस दौर में भी जनता कर्फ्यू जैसी पाबंदियों का उल्लंघन कर रहे लोगों पर एमपी पुलिस ने शिकंजा कसा है. इंदौर जोन में भी पुलिस को ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करनी पड़ रही है. जनता कर्फ्यू का उल्लंघन कर बेवजह घर से बाहर निकलने वाले 2 हजार से अधिक लोगों पर अब तक इंदौर पुलिस कार्रवाई कर चुकी है. इंदौर जोन के आईजी हरिनारायणचारी मिश्र ने बताया कि अलग-अलग शहर में अलग-अलग तरीके से जनता कर्फ्यू का पालन कराया जा रहा है. कहीं अस्थायी जेल भेज कर तो कहीं धूप में खड़ा कर लिखवा कर, कहीं उठक बैठक लगवाकर तो कहीं समझाइश देकर.More Related News