जगदानंद सिंह ने RJD ऑफिस के नियमों में किया बड़ा बदलाव, बिना इजाजत दफ्तर में प्रवेश पर रोक
Zee News
Bihar News: राष्ट्रीय जनता दल (RJD ) बिहार के प्रदेश की कमान जब से पार्टी के कद्दावर नेता जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) के हाथ में आयी है, तब से आरजेडी लगातार बदलाव के दौर से गुजर रही है.
Ptana: राष्ट्रीय जनता दल (RJD ) बिहार के प्रदेश की कमान जब से पार्टी के कद्दावर नेता जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) के हाथ में आयी है, तब से आरजेडी लगातार बदलाव के दौर से गुजर रही है. आरजेडी में लगातार होने वाला क्रांतिकारी बदलाव लालू (Lalu Yadav) परिवार में विवाद की बड़ी वजह भी बन चुकी है लेकिन उस विवाद को दरकिनार कर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने एक और बदलाव कर दिया है. पार्टी दफ्तर के मुख्य भवन में बिना अनुमति प्रवेश वर्जित कर दिया गया है.
ये है आरजेडी का नया नियम आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने इस नियम को हाल ही में लागू किया है. उनके द्वारा बनाए गए नियम की चर्चा अब जोरों पर है. अब सवाल ये उठाए जा रहे हैं कि आखिर ऐसे बदलाव का क्या मतलब जब पार्टी का साधारण कार्यकर्ता ही पार्टी ऑफिस नहीं जा सकता. ऐसे में नेताओं को एंट्री नहीं मिली तो फिर काम कैसे हो पाएगा.