छत्तीसगढ़: 1-5 जून तक होगी 12वीं की परीक्षा, घर से दे सकेंगे पेपर
The Quint
Chhattisgarh Board Exam: छत्तीसगढ़ में 1 जून से 5 जून के बीच होंगे बोर्ड एग्जाम, छात्र घर से दे सकेंगे पेपर Chhattisgarh 12th Board Exam Will Happen Between 1 to 5th June, Student Can Avail Exam Papers On Home
छत्तीसगढ़ में 1 जून से 5 जून तक 12वीं क्लास के बोर्ड एग्जाम होंगे. छात्र अपने घर से ही परीक्षाएं दे सकेंगे. बता दें आज ही दिल्ली में एक बोर्ड परीक्षाओं और एंट्रेस टेस्ट को लेकर हाईलेवल मीटिंग होने वाली है. जिसमें चार केंद्रीय मंत्रियों के साथ-साथ राज्यों के शिक्षामंत्री और शिक्षा सचिव हिस्सा ले रहे हैं.छत्तीसगढ़ में छात्रों को क्वेश्चन पेपर मिलने के बाद 5 दिन के भीतर अपनी आंसर शीट जमा करनी होगी. जैसे अगर किसी ने 2 जून को क्वेश्चन पेपर लिया, तो उसे 7 जून के पहले आंसर शीट जमा करनी होगी. यह आंसर शीट स्कूल में खुद जाकर जमा करनी होगी. इससे पहले छत्तीसगढ़ में 10 वीं क्लास के एग्जाम रद्द कर दिए गए थे, वहीं 12वीं के एग्जाम पोस्टपोन कर दिए गए थे. हाल में छत्तीसगढ़ बोर्ड ने बिना परीक्षा लिए ही 10 वीं के सभी बच्चों को पास घोषित कर दिया है. इनमें से ज्यादातर को फर्स्ट डिवीजन दिया गया है.उम्मीद लगाई जा रही है कि आज दिल्ली में होने वाली बैठक के बाद सीबीएसई और दूसरे राज्य के बोर्ड परीक्षाओं के बारे में अपना फैसला ले लेंगे. इस उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता राजनाथ सिंह करेंगे. वहीं स्मृति ईरानी, रमेश पोखरियाल निशंक और प्रकाश जावड़ेकर भी बैठक में मौजूद रहेंगे.पढ़ें ये भी: COVID राष्ट्रीय समस्या,लेकिन राज्यों को अपने दम पर छोड़ा गया:सोरेन(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)...More Related News