छत्तीसगढ़ में 18+ वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट पर PM मोदी की जगह सीएम भूपेश बघेल की फोटो, बीजेपी ने किया विरोध
ABP News
छत्तीसगढ़ ने 18-44 आयु वर्ग के टीकाकरण के लिए अपना सर्टिफिकेट जारी करना शुरू कर दिया है. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर की जगह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की फोटो है. छत्तीसगढ़ बीजेपी ने राज्य सरकार के इस फैसले का किया विरोध किया है.
रायपुर: कोविड वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर पर उठ रहे सवालों के बीच कांग्रेस शासित राज्य छत्तीसगढ़ ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की फोटो के साथ 18-44 आयु वर्ग के टीकाकरण के लिए अपना सर्टिफिकेट जारी करना शुरू कर दिया है. राज्य सरकार ने 18-44 साल के लोगों के टीकाकरण के लिए को-विन ऐप के बजाए अपना पोर्टल CGTEEKA लॉन्च किया है. इस पर 18-44 साल के लोग रजिस्ट्रेशन करवा कर वैक्सीन लगवा सकते हैं और इसी के जरिए वैक्सीन सर्टिफिकेट पत्र जारी किए जा रहे हैं. छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने इस पर कहा, 'मुझे नहीं लगता कि यह कोई मुद्दा होना चाहिए. जब भारत सरकार पैसा और वैक्सीन प्रोवाइड करा रही थी तो सर्टिफिकेट पर प्रधानमंत्री की फोटो थी. ”More Related News